Posts

Showing posts from October, 2016
Image
भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी की महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा की गई। भाजपा कामगार आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष श्री. संजयजी केनेकर ने भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी की अधिकृत घोषणा की जिस के प्रदेश (अध्यक्ष )पद की जिम्मेदारी श्री. गोरक्षजी धोत्रे को सौपी गई।तथा प्रदेश (सरचिटणीस) पद विजय सरोज को सौपा इसके अलावा भाजपा चित्रपट आघाडी के प्रदेश के अन्य कई बड़े पदोपर पदाधिकारी चुने गये जिन्हें संजयजी केनेकर के हाथों से पदभार सौपा गया जिस मेे भिवंडी के श्री नागेश भोईर को महाराष्ट्र प्रदेश (चिटणीस) पद की जिम्मेदारी दीगई। इस मौकेपे भारतीय जनता पार्टी कामगार आघाडी के अध्यक्ष संजय केनेकर, सरचिटणीस- केशव घुलवे, चिटणीस- गणेश ताठे इन के अलावा चित्रपट आघाडी के कामगार पद अधिकारी तथा सदस्य भारी संख्या में उपस्तित थे। http://crimeexposer.com/politics/report-ganesh-mistry-भाजपा-चित्रपट-कामगार-आ/